Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फतेहाबाद, 18 दिसंबर (हि.स.)। ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान रजत कुमार पुत्र महेश कुमार निवासी शिव चौक, फतेहाबाद है। आरोपी के कब्जे से ठगी में प्रयुक्त किए गए दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। गुरूवार को थाना शहर फतेहाबाद के प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्रा ने बताया कि इस संबंध में अरुण पुत्र संजय कुमार निवासी भट्टा कॉलोनी, फतेहाबाद द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई थी। शिकायत में बताया गया कि आरोपी रजत झंडई तथा उसके साथी रितिक गोदारा निवासी सिरसा ने ऑनलाइन गेम में डबल पैसे कमाने का झांसा देकर शिकायतकर्ता को आईडी उपलब्ध करवाई और बार-बार नकद व ऑनलाइन माध्यम से पैसे लेकर गेम खिलवाया। इस दौरान शिकायतकर्ता ने अपनी मजदूरी, परिजनों एवं रिश्तेदारों से उधार लेकर कुल 7 लाख 50 हजार की राशि आरोपियों को दे दी। बाद में शिकायतकर्ता को ज्ञात हुआ कि दोनों आरोपियों ने आपसी साजिश के तहत उसे जानबूझकर ऑनलाइन गेम में फंसाकर धोखाधड़ी की है, जिससे वह मानसिक रूप से अत्यधिक परेशान हो गया। शिकायत के आधार पर थाना शहर फतेहाबाद में 16 जुलाई को धारा 318(4)/61(1)/3(5) बीएनएस व 3,4 एचपीपीजी एक्ट 2025 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी रजत कुमार को काबू कर लिया है। एसएचओ ने बताया कि मामले में अन्य आरोपी की भूमिका की गहनता से जांच जारी है तथा ठगी गई राशि की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा