Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बस्ती, 18 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एंटी करप्शन टीम ने गुरुवार काे कार्रवाई करते हुए वॉल्टरगंज थाने में तैनात दीवान राकेश चौहान को 15 हजार रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। यह कार्रवाई दरौली गांव निवासी मनीष कुमार चौधरी की शिकायत पर की गई है।
पीड़ित मनीष कुमार चौधरी ने बताया कि उनके पिता मिट्टी के काम से जुड़े हैं और परिवार की कई गाड़ियां ईंट-भट्टों पर काम करती हैं। गाड़ियां अक्सर वॉल्टरगंज थाना क्षेत्र से होकर गुजरती हैं। आरोप है कि वॉल्टरगंज के थाना प्रभारी ने 10 दिसंबर को उन्हें बुलाकर कहा कि यदि थाना क्षेत्र में गाड़ियां चलानी हैं तो हर गाड़ी के हिसाब से 5 हजार प्रतिमाह देने होंगे। मनीष का कहना है कि रकम देने से मना करने पर 25 हजार रुपये की मांग की गई। जिसके बाद उन्हाेंने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की।
शिकायत के सत्यापन के बाद एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया। तय योजना के तहत मनीष आज 15 हजार लेकर वॉल्टरगंज थाने पहुंचे। आरोप है कि थाना प्रभारी ने पैसे सीधे न लेकर दीवान राकेश चौहान को देने के निर्देश दिए। जैसे ही राकेश चौहान ने रिश्वत की रकम ली वैसे ही एंटी करप्शन टीम ने थाने के अंदर से उसे दबाेच लिया। एंटी करप्शन टीम आरोपित से पूछताछ कर रही है और मामले में अन्य पुलिस कर्मियाें की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेंद्र तिवारी