Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बलौदाबाजार, 18 दिसम्बर (हि. स.)। बाबा गुरु घासीदास जयन्ती पर 18 दिसम्बर को मद्य निषेध दिवस मनाया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में नशामुक्ति जनजागरूकता कार्यक्रम एवं लोगों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत स्तरों पर गठित भारत माता वाहिनी द्वारा नशामुक्ति कार्यक्रम,नशामुक्त भारत अभियान अंतर्गत प्रसारित दिशा- ग्राम पचांयतों में सचिवों के द्वारा नशामुक्ति शपथ ग्रहण कार्यक्रम,नशामुक्ति साहित्यों का वितरण, नशा तया एड्स प्रभावित क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार,विद्यार्थियों में नशापान के विरूद्ध जागरूकता लाना,इसके अतिरिक्त स्थानीय संस्कृति एवं परम्पराओं के अनुरूप अन्य कार्यकम भी आयोजित किये गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर