Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भुवनेश्वर, 18 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी भुवनेश्वर में आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से खंडगिरी से एम्स भुवनेश्वर तक एक समर्पित एम्बुलेंस कॉरिडोर के निर्माण का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में प्रस्ताव को कार्य विभाग की समीक्षा बैठक में स्वीकृति मिल गई है, यह जानकारी लोक निर्माण मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने दी।
मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा खंडगिरी से कलिंगनगर तक तीन लेन की सर्विस रोड का निर्माण किया जाएगा, जिसमें एक लेन विशेष रूप से एम्बुलेंस के लिए आरक्षित रहेगी। इससे आपात स्थितियों में एम्बुलेंस को बिना किसी अवरोध के तेज़ी से एम्स पहुँचने में मदद मिलेगी।
यह प्रस्ताव एम्स भुवनेश्वर के निदेशक की ओर से भेजा गया था, जिसे अब औपचारिक मंज़ूरी मिल चुकी है। परियोजना के क्रियान्वयन से ट्रैफिक दबाव कम होने के साथ-साथ गंभीर मरीजों को समय पर उन्नत उपचार उपलब्ध कराने में उल्लेखनीय सहायता मिलने की उम्मीद है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो