Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धमतरी, 18 दिसंबर (हि.स.)। धमतरी जिले के नगरी विकासखंड के युवाओं को अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारी में मजबूत आधार देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा निश्शुल्क फिजिकल एवं मेडिकल प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 16 दिसंबर से शुरू हुआ है, जो 10 जनवरी 2026 तक प्रतिदिन सुबह 5:30 बजे से 8:00 बजे तक ग्राम डमका डीह खेल मैदान, नगरी में संचालित किया जा रहा है।
इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में विकासखंड नगरी एवं आसपास के वे सभी अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। साथ ही वे युवा भी प्रशिक्षण का लाभ ले सकते हैं, जो भविष्य में अग्निवीर भर्ती की तैयारी करना चाहते हैं। आगामी जनवरी माह में प्रस्तावित अग्निवीर भर्ती रैली को ध्यान में रखते हुए यह पहल युवाओं को शारीरिक एवं मानसिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से की गई है। प्रशिक्षण का संचालन सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी मोहर लाल पटेल के साथ अनुभवी व्यायाम शिक्षकों खेमराज साहू, अशोक गजबल्ला एवं कमलेश साहू द्वारा किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान पुरुष अभ्यर्थियों को अग्निवीर जनरल ड्यूटी, तकनीकी, क्लर्क, स्टोर कीपर एवं ट्रेड्समैन भर्ती से संबंधित शारीरिक दक्षता, मेडिकल परीक्षण एवं अन्य आवश्यक प्रक्रियाओं की व्यावहारिक जानकारी दी जा रही है। उल्लेखनीय है कि शासकीय कॉलेज नगरी में आयोजित एक सेमिनार के दौरान युवाओं द्वारा लगातार फिजिकल प्रशिक्षण की मांग की जा रही थी। युवाओं की इस आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु नोडल अधिकारी के रूप में रोहित बोरझा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत नगरी तथा सहायक नोडल अधिकारी के रूप में के.आर. साहू, बीईओ नगरी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला प्रशासन ने अपील की है कि लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी एवं अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे युवा अधिक से अधिक संख्या में इस निश्शुल्क प्रशिक्षण में सहभागिता करें, ताकि आगामी अग्निवीर भर्ती में ब्लाक एवं जिले का सफलता प्रतिशत और अधिक बढ़ाया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा