Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


अमेठी, 18 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद में तेज़ रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भीखीपुर के पास तेज़ रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ मौजूद उसकी मां और भाभी गंभीर रूप से घायल हो गईं। मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक वैधानिक कार्यवाही में जुटी हुई है।
मृतक की पहचान दिलीप कुमार (28) पुत्र जग प्रसाद के रूप में हुई है। युवक अपनी मां सुसीला (50) और भाभी सुमन के साथ बाइक से कहीं जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज़ रफ्तार पिकअप ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दिलीप की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मां और भाभी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
मुसाफिरखाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर विवेक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं पिकअप वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी