किराया मांगने गई मकान मालकिन की दंपति ने गला घोटकर की हत्या, लालरंग के सूटकेस में शव छुपाया, गिरफ्तार
गाजियाबाद, 18 दिसंबर (हि.स.)। गाजियाबाद जिले के नंदग्राम थाना क्षेत्र में रहने वाले एक दंपति ने किराया मांगने आई अपनी मकान मालकिन की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उन्होंने शव को लाल सूटकेस में बंद करके अपने कमरे के बेड में छुपा दिया। पु
फाइल फोटो


गाजियाबाद, 18 दिसंबर (हि.स.)। गाजियाबाद जिले के नंदग्राम थाना क्षेत्र में रहने वाले एक दंपति ने किराया मांगने आई अपनी मकान मालकिन की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उन्होंने शव को लाल सूटकेस में बंद करके अपने कमरे के बेड में छुपा दिया। पुलिस ने आरोपित दंपति को आज गिरफ्तार कर लिया है। यह वारदात राजनगर एक्सटेंशन में स्थित ऑरो चिमेरा हाई राइज बिल्डिंग में हुई।

मृतका की पहचान दीपशिखा शर्मा के रूप में हुई है। इस घटना को ट्रांसपोर्ट कारोबारी अजय गुप्ता और उसकी पत्नी आकृति गुप्ता ने अंजाम दिया। आरोपित दंपति का एक वीडियो भी आज सामने आया है। जिसमें यह युगल महिला की हत्या की वजह बताते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में जब आरोपित शख्स से वारदात की वजह के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि उन्होंने हमारा घर से निकलना मुश्किल कर दिया था। उन्होंने मुझे बहुत ज्यादा टॉर्चर किया है। इसके बाद जब आरोपित से पूछा गया कि आपने महिला को कैसे मारा, तो उसने कहा, 'हमने चुन्नी से गला घोंटकर उसे मार डाला।' वह बोला 'मैं एक्सेप्ट कर रहा हूं कि ये मैंने किया है, इसकी (पत्नी की) गलती नहीं है, ये मैंने किया है।'

वायरल वीडियो में जब शख्स अपना गुनाह स्वीकार कर रहा है, तभी उसकी पत्नी ने उसे बीच में टोकते हुए कहा, 'नहीं आप अपने पर मत लो, मैं भी साथ थी, हम साथ थे, हमने साथ किया है।' इसके बाद शख्स ने लोगों से मारपीट करने से मना करते हुए कहा, 'अब बस ये है कि मैं अब ये नहीं चाहता कि कोई इस पर हाथ उठाए, या मुझ पर हाथ उठाए, मैं पुलिस के साथ जाने को तैयार हूं।' यह वायरल वीडियो बुधवार देर रात को हुई वारदात के कुछ घंटों बाद का बताया जा रहा है।

पुलिस उपायुक्त धवल जायसवाल ने गुरुवार बताया को बताया कि शहर के राज नगर एक्सटेंशन के ऑरा चिमेरा हाई-राइज में बुधवार देर रात एक 32 साल की महिला दीपशिखा शर्मा पति उमेश शर्मा की हत्या कर दी गई और उसकी लाश किराएदार के फ्लैट में एक बैग में भरी हुई मिली। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला दीपशिखा गाजियाबाद के एक स्कूल में टीचर थी। उसने करीब आठ महीने पहले इस कपल को अपना फ्लैट 18 हजार रुपये प्रति महीने के किराए पर दिया था। उनके अनुसार बुधवार रात करीब सवा 11 बजे उन्हें इस वारदात की सूचना मिली, जिसके बाद वहां पहुंची एक टीम ने सोसाइटी की पांचवीं मंजिल पर स्थित फ्लैट की तलाशी ली। नंदग्राम सर्कल की डीसीपी ने बताया, 'किराएदार पति-पत्नी से पूछताछ करने पर पुलिस को महिला का शव एक लाल रंग के बैग में मिला। यह भी पता चला कि मृतक महिला पिछले कुछ महीनों का बकाया किराया लेने के लिए अपने किराएदार के फ्लैट पर गई थी। इसी दौरान वहां हुई बहस के बाद किराएदार दंपति ने महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि इस वारदात को लेकर मृतक के फ्लैट में किराए पर रहने वाले एक पति-पत्नी को हिरासत में लिया गया है। मृतका दीपशिखा शर्मा के पास इस हाई-राइज़ बिल्डिंग में दो फ्लैट हैं, जिनमें से एक फ्लैट टॉवर एम की पहली मंजिल पर है, जिसमें वह खुद अपने परिवार के साथ रह रही थीं, जबकि उनका किराए पर दिया हुआ फ्लैट टॉवर एल के पांचवें फ्लोर पर है। डीसीपी ने कहा, 'महिला की लाश बैग में मिली थी और पहली नजर में ऐसा लगता है कि महिला का गला घोंटा गया था। उसके सिर पर प्रेशर कुकर से चोट के निशान भी मिले हैं। हम मामले की जांच कर रहे हैं। हमने महिला की लाश एक बैग में बरामद की है और सोशल मीडिया पर चल रही खबरें कि उसके शरीर को टुकड़ों में काटा गया था, सही नहीं हैं।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी