बिश्नाह के दाता रनपत देव स्थान पर 19 तारीख को हिंदू सम्मेलन
जम्मू,, 18 दिसंबर (हि.स.)। दाता रनपत देव स्थान, बिश्नाह वार्ड नंबर 11 में कल 19 तारीख को एक दिवसीय हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक आयोजित होगा। इसकी जानकारी राहिल सदोतरा और निखिल दत्त ने एक पत्रकार वार्ता के
बिश्नाह के दाता रनपत देव स्थान पर 19 तारीख को हिंदू सम्मेलन


जम्मू,, 18 दिसंबर (हि.स.)। दाता रनपत देव स्थान, बिश्नाह वार्ड नंबर 11 में कल 19 तारीख को एक दिवसीय हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक आयोजित होगा। इसकी जानकारी राहिल सदोतरा और निखिल दत्त ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक एकता और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करना है। इस मौके पर बन्नी शर्मा, गोपाल शर्मा, रिंकू, विकास सहित कई अन्य लोग भी मौजूद रहे। आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से सम्मेलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता