Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बांदा, 18 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, बांदा द्वारा गुरुवार को पी.एम. श्री राजकीय इंटर कॉलेज, मटौंध (जनपद-बांदा) में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में लगभग 350 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।
रोजगार मेले में विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा चयन प्रक्रिया संपन्न कराई गई। इसमें आगधन-ई प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 12, रिलायंस निप्पोन लाइफ इंश्योरेंस द्वारा 37, एजुवेंचेज प्रा. लि. द्वारा 16, सारा सिक्योरिटी सॉल्यूशन द्वारा 128 तथा जीवितम कंपनी द्वारा 23 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस प्रकार कुल 193 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन रोजगार हेतु किया गया।
वृहद रोजगार मेले का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक, बांदा दिनेश कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर सहायक निदेशक (सेवायोजन) वकील अहमद अंसारी, जिला सेवायोजन अधिकारी मोहित जायसवाल एवं कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। जिला सेवायोजन अधिकारी मोहित जायसवाल ने बताया कि इस प्रकार के रोजगार मेले युवाओं को रोजगार से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और आगे भी ऐसे आयोजन किए जाते रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह