विदेशी घोषित 15 लोगों को 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का निर्देश
नगांव (असम), 18 दिसंबर (हि.स.)। असम के नगांव जिला प्रशासन ने 15 लोगों को विदेशी घोषित करते हुए उन्हें 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का निर्देश दिया है। यह आदेश नगांव जिला आयुक्त द्वारा जारी किया गया है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, सभी 15 व्यक्तियो
विदेशी घोषित 15 लोगों को 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का निर्देश


नगांव (असम), 18 दिसंबर (हि.स.)। असम के नगांव जिला प्रशासन ने 15 लोगों को विदेशी घोषित करते हुए उन्हें 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का निर्देश दिया है। यह आदेश नगांव जिला आयुक्त द्वारा जारी किया गया है।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, सभी 15 व्यक्तियों ने अपने पते नगांव जिले के बताए थे, लेकिन जांच में सामने आया कि उनकी वास्तविक बसावट असम के विभिन्न अन्य इलाकों में है। सत्यापन के बाद उन्हें विदेशी घोषित करते हुए देश छोड़ने का निर्देश दिया गया।

विदेशी घोषित किए गए लोगों में धिंग थाना अंतर्गत कंदुलीमारी की जहुरा खातून, नगांव सदर हेदायत के अब्दुल अजीज, जुरिया थाना अंतर्गत बोगरीगुरी गांव की आहिदा खातून, रूपही थाना अंतर्गत गड़ेमाटीखोवा की अजुफा खातून; रहा थाना अंतर्गत दिघली आटी के हुसेन अली, जाजरी थाना अंतर्गत हाथीयुजुआ की फजिला खातून, सामगुरी थाना अंतर्गत लेंगटेंग गांव की अनवारा बेगम और शालबाड़ी की आशा खातून, रहा थाना अंतर्गत चापरमुख के नजरुल इस्लाम, दिघली आटी के ही रहीम शेख और बारिक अली, रहा टाउन के इद्दीस अली, कलियाबर थाना अंतर्गत हाथीगांव बागान के रुस्तम अली, जखलाबंधा थाना अंतर्गत गारोबंधा गांव के अनवार खान तथा उलुवनी थाना अंतर्गत गरैमारी गांव के ताहेर अली शामिल हैं।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समय सीमा के भीतर आदेश का पालन नहीं करने पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

---------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश