मप्र: महिला ने दो बच्चों के साथ नदी में कूदकर दी जान, 4 बच्चों के साथ घर से निकली थी, दो बच्चे जिंदा मिले थे
खंडवा/इंदौर, 16 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर में खजराना क्षेत्र निवासी एक महिला और उसके बेटे का शव मंगलवार काे खंडवा जिले के मोरटक्का क्षेत्र में नर्मदा नदी से बरामद किया गया है। एक दिन पहले साेमवार काे महिला के 6 माह के एक बच्चे का शव भी
महिला ने दो बच्चों के साथ नदी में कूदकर दी जान


खंडवा/इंदौर, 16 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर में खजराना क्षेत्र निवासी एक महिला और उसके बेटे का शव मंगलवार काे खंडवा जिले के मोरटक्का क्षेत्र में नर्मदा नदी से बरामद किया गया है। एक दिन पहले साेमवार काे महिला के 6 माह के एक बच्चे का शव भी नर्मदा नदी से बरामद किया गया था। वहीं रविवार को मोरटक्का पुलिस ने महिला के दो बच्चों को सकुशल दस्तयाब कर लिया था। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

मोरटक्का चौकी प्रभारी लखनलाल डाबर ने बताया कि 11 दिसंबर को कृष्णबाग निवासी प्रियंका पति सुंदरलाल चौरसिया (40) अपने बच्चों आर्यन (6), हिमांशी (2.5), प्रियांश (5) और चीकू (6 माह) के साथ घर से बिना बताए निकली थी और ओंकारेश्वर पहुंच गई थी। परिजनाें ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। इंदौर पुलिस सभी की तलाश में थी। रविवार को राहगीरों ने आर्यन और हिमांशी को मोरटक्का ब्रिज पर देखा। पुलिस ने बच्चे से पूछताछ की। बच्चे ने बताया कि, वो इंदौर में रहते हैं और उनकी मां उन्हें लेकर आई थी। मां अपने साथ दो भाईयों को ले गई और हमें यही छोड़ गई। वो कहां गई है, यह हमें भी नहीं मालूम। लावारिस मिले बच्चाें काे लेकर पुलिस चौकी आई। छह साल के मासूम से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने गूगल सर्च कर बच्चे का पता खाेज निकाला। पुलिस ने दोनों बच्चों को सुरक्षित रूप से परिवार के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद सोमवार दोपहर एक्वाडक्ट पुल के पास 6 माह के मासूम चीकू का शव मिला। मासूम का शव क्षत विक्षत हालत में मिला था, जिसे कुत्ते नोंच रहे थे। पिता सुंदरलाल ने अपने बेटे चीकू के शव की शिनाख्त की। उसे पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंपा गया।

इस बीच मंगलवार सुबह पुलिस काे निर्माणाधीन नेशनल हाईवे के ओवरब्रिज के पास एक महिला और एक बच्चे का शव पड़ा हाेने की सूचना मिली। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों शवों की पहचान प्रियंका और आर्यन के रूप में की गई। परिजन इंदौर से मोरटक्का पहुंच गए। पुलिस के अनुसार, सोमवार और मंगलवार के घटनास्थल में लगभग दो किलोमीटर का फासला है। चौकी प्रभारी डाबर ने बताया कि फिलहाल मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया है। जांच जारी है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मोरटक्का चौकी पुलिस ने बताया सुंदरलाल फल का ठेला लगाते हैं। पुलिस पूछताछ में सुंदरलाल का कहना है कि प्रियंका से कोई विवाद नहीं हुआ। उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है। वहीं, प्रियंका बच्चों को लेकर मोरटक्का स्थित एक होटल में खाना खाती दिखी भी थी। मोरटक्का पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई और रिपोर्ट पर आधारित जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे