(अपडेट) एसआईआर को सत्यापित एवं प्रमाणिक बनाने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत लगा दी
—पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने वाराणसी महानगर में तीन बैठक कर अब हुए कार्यों की प्रगति जांची वाराणसी,16 दिसंबर (हि.स.)। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे देश में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य को लेकर उत्तर प्रदेश की भ
समीक्षा बैठक में भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह


—पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने वाराणसी महानगर में तीन बैठक कर अब हुए कार्यों की प्रगति जांची

वाराणसी,16 दिसंबर (हि.स.)। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे देश में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य को लेकर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार और पार्टी संगठन ने इसे सत्यापित और प्रमाणिक बनाने के लिए पूरी ताकत लगा दी है। इस कार्य को लेकर पार्टी संगठन कितना गंभीर है ये इस बात से पता चलता है कि वाराणसी में पिछले 15 दिनों में प्रदेश के मुख्यमंत्री, भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री, केंद्रीय मंत्री, प्रदेश महामंत्री संगठन दौरा कर रहे हैं।

बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर मंगलवार को वाराणसी पहुंचे प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने वाराणसी महानगर की तीन विधानसभाओं शहर दक्षिणी,शहर उत्तरी एवं कैंट में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की और कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शहर उत्तरी एवं दक्षिणी विधानसभा की बैठक नदेसर स्थित एक होटल जबकि कैंट विधानसभा की बैठक महमूरगंज स्थित माहेश्वरी भवन में सम्पन्न हुई। समीक्षा बैठक में धर्मपाल सिंह ने कहा कि त्रुटिहीन, प्रमाणिक एवं सत्यापित मतदाता सूची लोकतंत्र का आधार है। लोकतंत्र की मजबूती भाजपा का संकल्प है। पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करवाना है और फर्जी मतदाताओं को सूची से बाहर करना है। उन्होंने कहा कि अभी भी हमारे पास 10 दिनों का समय है। टोलियां बनाकर कार्यकर्ता घर-घर जाकर एक-एक मतदाता से सम्पर्क करे। 20 दिसम्बर तक प्रत्येक बूथ की सूची बनाएं जिसमें ऐसे मतदाता जिन्होंने 2003 का अपना डेटा नहीं भरा है। दूसरा ऐसे मतदाता जिन्होंने फार्म ले तो लिया है लेकिन अभी तक फार्म भरकर जमा नहीं किया है। कहा कि इन सभी फार्मों को 25 दिसम्बर तक बीएलओं के पास जमा कराने के लिए नागरिकों को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि पहले चरण की समाप्ति के पश्चात निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची जारी की जाएगी‌। मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद बूथ वाइज मतदाता सूची का गहन अध्ययन करे। ऐसे वोटर जिनकी आयु 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की पूर्ण हो गयी हो उनका फार्म 6 भरवाकर जमा कराए।

पार्टी के काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ता संगठन के प्रत्येक अभियान एवं कार्यों में सबसे आगे रहते हैं। राज्य में चल रहे एसआईआर के कार्य में भी अपनी कार्यकुशलता एवं दक्षता के आधार पर शुद्ध मतदाता सुची के निर्माण में भी अपना पूर्ण योगदान करें। संचालन जगदीश त्रिपाठी व धन्यवाद ज्ञापन मधुकर च्रिंत्रांश ने किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी