सिरमौर में 21 से 23 दिसंबर तक आयोजित होगा पल्स पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम
नाहन, 16 दिसंबर (हि.स.)। जिला सिरमौर में 21 से 23 दिसंबर तक आयोजित होने वाले पल्स पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चिकित्सा खंड धगेडा की खंड स्तरीय कार्य बल की बैठक मंगलवार को उपमंडल अधिकारी नाहन राजीव सांख्यान की अध्यक्षता में उप
सिरमौर में 21 से 23 दिसंबर , 2025 तक आयोजित होगा  पल्स पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम


नाहन, 16 दिसंबर (हि.स.)। जिला सिरमौर में 21 से 23 दिसंबर तक आयोजित होने वाले पल्स पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चिकित्सा खंड धगेडा की खंड स्तरीय कार्य बल की बैठक मंगलवार को उपमंडल अधिकारी नाहन राजीव सांख्यान की अध्यक्षता में उपमंडल कार्यालय सभागार नाहन में आयोजित हुई।

उपमंडलाधिकारी ने पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम सम्बंधी की जाने वाली पूर्व तैयारियों के बारे में विभागीय अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने शिक्षा विभाग को कहा कि पल्स पोलियो अभियान बारे स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान जानकारी प्रदान की जाए ताकि बच्चों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके। उन्होंने उद्योग विभाग को जिला के उद्योगों में कार्य कर रहे मजदूरों के 5 साल तक के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने के लिए जागरूक करने के लिए कहा ताकि कोई भी शिशु पल्स पोलियो की खुराक से वंचित न रह सके। उन्होंने पंचायतो तथा आंगनवाडी केंद्रों के माध्यम से संबंधित विभागों को व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए

खण्ड चिकित्सा अधिकारी धगेड़ा डॉ- मोनिषा अग्रवाल ने अवगत कराया कि धगेडा खंड में 0 से 5 वर्ष के लगभग 12540 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक 98 बूथों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित टीमों द्वारा पिलाई जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर