लखनऊ: युवक ने थाने के गेट पर किया आत्मदाह का प्रयास
लखनऊ, 16 दिसंबर (हि.स.)। लखनऊ के अलीगंज थाना परिसर में मंगलवार को एक युवक ने आत्मदाह की कोशिश, लेकिन पुलिसकर्मियों की तत्परता से उसे बचा लिया गया। अलीगंज थाना प्रभारी अशोक सोनकर ने बताया कि थाना गेट के पास एक युवक ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ
थाना  अलीगंज जनपद लखनऊ


लखनऊ, 16 दिसंबर (हि.स.)। लखनऊ के अलीगंज थाना परिसर में मंगलवार को एक युवक ने आत्मदाह की कोशिश, लेकिन पुलिसकर्मियों की तत्परता से उसे बचा लिया गया।

अलीगंज थाना प्रभारी अशोक सोनकर ने बताया कि थाना गेट के पास एक युवक ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत आग बुझाई और युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। घायल युवक को तत्काल भाऊराव देवव्रत संयुक्त चिकित्सालय, महानगर लखनऊ में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। युवक की पहचान शेखुपुरा कपूरथला निवासी कृष्ण पाल (20 ) के रूप में हुई है। वह नॉवेल्टी सिनेमा के पास स्थित एक दुकान में काम करता है। युवक के शरीर का 10 प्रतिशत हिस्सा झुलसा है और उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर है।

प्राथमिक पूछताछ में युवक ने पारिवारिक कारणों से मानसिक तनाव की बात बताई है। पुलिस ने मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के बाद थाना परिसर में शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य बनी हुई है।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / Harsh Gautam