Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जोधपुर, 16 दिसम्बर (हि.स.)। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रारंभ किए गए स्वच्छ भारत अभियान के तहत मंगलवार को समस्त राजकीय कार्यालयों व अस्पतालों व अन्य स्थानों पर एक घंटे का विशेष साफ-सफाई अभियान संचालित किया गया। इसमें चपरासी से लेकर डॉक्टरों व आईएएस तक ने झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
जोधपुर डिस्कॉम :
जोधपुर डिस्कॉम के एमडी भंवरलाल ने झाड़ू लेकर डिस्कॉम परिसर में साफ-सफाई की। इस दौरान उनके साथ डिस्कॉम के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। उन्होंने सभी को स्वच्छता का महत्व बताया कि स्वच्छता का हमारे जीवन में विशेष महत्व है और जिस विभाग में भी हम काम करते हैं वहां पर भी साफ सफाई होना जरूरी है। सरकार के अभियान को सफल बनाने के लिए उन्होंने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की अपील भी की।
एमडीएम अस्पताल :
मथुरा दास माथुर चिकित्सालय परिसर में अधीक्षक डा. विकास राजपुरोहित के निर्देशनुसार अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया और सफाई को लेकर शपथ दिलाई गई। उन्होंने सभी को इस पुनीत कार्य के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में डॉ. दीपक टाक, डॉ. संदीप अरोड़ा, स्टोर इंचार्ज रविंद्र गुप्ता, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी श्रीगोपाल व्यास, सहायक प्रशासनिक अधिकारी विपिन पुरोहित सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कमला नेहरू टीबी अस्पताल :
शहर के कमला नेहरू टीबी हॉस्पिटल में भी सफाई अभियान चलाया गया। हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉक्टर सीआर चौधरी के नेतृत्व में स्टाफ ने साफ-सफाई कर स्वच्छता के बारे में लोगों को जागरूक रहने की सीख दी। कार्यक्रम में अधीक्षक की अगुवाई में अस्पताल स्टाफ और मरीजों ने अंगदान करने की शपथ भी ली।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश