Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

चित्तौड़गढ़, 16 दिसंबर (हि.स.)। जिले के निंबाहेड़ा सदर थाना इलाके में मंगलवार दोपहर ट्रांसपोर्ट के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग यहां रखे पेट्रोलियम पदार्थ के ड्रम और टायरों तक पहुंचने के कारण तेजी से फैली। इस हादसे में तीन लोग झुलसे हैं, जिसमें गोदाम का मालिक भी शामिल हैं। झुलसे लोगों को उपचार के लिए निंबाहेड़ा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
निंबाहेड़ा पुलिस उप अधीक्षक बद्रीलाल राव ने बताया कि निंबाहेड़ा सदर थाना इलाके में वंडर चौराहा पर आग लगने की घटना हुई। चित्तौड़गढ़ रोड पर वंडर चौराहा स्थित ट्रांसपोर्ट संचालक शाकिर खान का गोदाम है। इस गोदाम में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग तेजी से गोदाम में रखी सामग्री में फैल गई। गोदाम में तेल के ड्रम रखे थे, जिनमें भी आग फैल गई। आग तेल के कारण तेजी से फैली। साथ ही यहां रखे टायर और अन्य सामग्री भी जलने लगी। आग में ट्रांसपोर्ट संचालक शाकिर खान, इसका आउटर शाहिद व एक अन्य कर्मचारी नईम खान झुलस गए। तीनों को निंबाहेड़ा जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उदयपुर रेफर कर दिया। आग की सूचना मिलने पर नगर परिषद की एक और सीमेंट उद्योग की दो दमकल मंगवा कर आग पर काबू पाया। आग से गोदाम के लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है। प्रारंभिक रूप से आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच हो रही है।
इधर, जानकारी में सामने आया कि पेट्रोलियम पदार्थ एवं टायरों में मुख्य रूप से आग लगी जो तेजी से फैली। इसका धुंआ दूर से ही दिखाई दे रहा था। ऐसे लगा जैसे धुंए के गुब्बार उठते दिखाई दिए। प्रत्यदर्शियों ने बताया कि गोदाम में एलपीजी गैस के सिलेंडर भी पड़े थे। गनीमत रही कि इनमें आग नहीं लगी वरना हादसा बड़ा हो सकता था। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल