सीएम डैशबोर्ड पर छात्रवृत्ति डाटा में पिछड़ा बरेली, जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी
बरेली, 16 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर समाज कल्याण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति से जुड़ी योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने लंबित डाटा पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने मंगलवार को कहा कि पूर्वदशम और दशमोत्तर छा
सीएम डैशबोर्ड पर छात्रवृत्ति से जुड़े मानकों की समीक्षा करते जिलाधिकारी अविनाश सिंह, बैठक में उपस्थित अधिकारी।


बरेली, 16 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर समाज कल्याण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति से जुड़ी योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने लंबित डाटा पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने मंगलवार को कहा कि पूर्वदशम और दशमोत्तर छात्रवृत्ति से संबंधित डाटा समय पर फॉरवर्ड न होने से न सिर्फ जनपद की रैंक प्रभावित हो रही है, बल्कि पात्र छात्र-छात्राओं का भविष्य भी दांव पर लग रहा है।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विद्यालय शिफ्टवार ड्यूटी लगाकर छात्रवृत्ति डाटा की फीडिंग और फॉरवर्डिंग का कार्य तत्काल पूरा कराएं। उन्होंने कहा कि सुबह और देर रात के समय पोर्टल पर लोड कम रहता है। इन घंटों का विशेष रूप से उपयोग किया जाए, ताकि लंबित आवेदनों का निस्तारण तेजी से हो सके। समीक्षा के दौरान बरेली कॉलेज में छात्रवृत्ति डाटा फीडिंग की स्थिति खराब पाई गई, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विद्यालयों को निर्देशित किया कि विद्यालयवार लंबित डाटा की समीक्षा कर 24 दिसंबर की रात तक हर हाल में सभी आवेदनों का निस्तारण सुनिश्चित करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार