Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नोएडा, 16 दिसंबर (हि.स.)। नाेएडा में थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सोरखा गांव के पास साेमवार देर रात रात चलती कार में आग लग गई। इस घटना में एक पेंट व्यवसायी की जिंदा जलकर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना सेक्टर 113 के थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने मंगलवार काे बताया कि राजकुमार सिंघल (46) पेंट व्यवसायी थे। सोमवार देर रात को वह अपनी कार में सवार होकर परथला चौक की तरफ जा रहे थे, तभी अचानक अज्ञात कारणाें से उनकी कार में आग लग गई। इस घटना में वह कार में फंस गए और जिंदा जलकर उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची, तब तक कार जल चुकी थी। पुलिस ने राजकुमार सिंघल के शव काे जली हालत में कार से बाहर निकलाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आशंका है कि कार में पेट या ज्वलनशील पदार्थ थिनर रखा था, जिसकी वजह से आग ने तेजी पकड़ ली। आग की चपेट में आकर राजकुमार की जिंदा जलकर माैत हाे गई। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी