Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गुवाहाटी, 16 दिसंबर (हि.स.)। जुबिन गर्ग हत्या मामले में अगली सुनवाई 22 दिसंबर को निर्धारित की गई है। इस सुनवाई को लेकर यह सवाल उठ रहा है कि क्या मामले के सभी सातों आरोपित अदालत में सशरीर उपस्थित होंगे।
अदालत ने श्यामकानु- सिद्धार्थ सहित सभी सात आरोपितों के लिए वकील नियुक्त किए। जुबिन गर्ग की हत्या मामले में पैरवी के लिए अदालत ने वकील ध्रुवज्योति दास को नियुक्त किया।
मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान मामले से जुड़े विभिन्न प्रक्रियात्मक पहलुओं पर चर्चा की गई। इसके साथ ही अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख तय की।
सरकारी अधिवक्ता प्रदीप कुमार कौर ने आज की सुनवाई और आगामी सुनवाई को लेकर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अदालत को मामले की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए आगे की कानूनी प्रक्रिया के बारे में भी बताया।
उल्लेखनीय है कि यह मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है और 22 दिसंबर को होने वाली अगली सुनवाई को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश