Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


जयपुर, 16 दिसंबर (हि.स.)। राज्य सरकार के कार्यकाल के शानदार दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जयपुर स्थित जवाहर कला केन्द्र में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में महिला एवं बाल विकास विभाग की स्टॉल पर योजनाओं की जानकारी लेने के लिए विजिटर्स की ओर से अच्छा उत्साह दिखाया जा रहा है।
महिला बाल विकास विभाग (निदेशालय समेकित बाल विकास सेवाएं और महिला अधिकारिता) की स्टॉल पर आम जन को विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, जिसमें लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत अब तक 4 लाख 60 हजार बालिकाएं लाभान्वित हो चुकी है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रतिदिन आने वाले 3 से 6 वर्ष के लगभग 16 लाख बच्चों को स्किम्ड मिल्क पाउडर निर्मित ताजा गर्म दूध सप्ताह में पांच दिन दिया जाने की जानकारी दी जा रही है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में जिसमें देय राशि बढ़ाकर 5 हजार से 6 हजार 500 रुपये की गई है। अब तक 9 लाख 92 हजार गर्भवती महिलाओं को 531 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जा चुकी है। वहीं दूसरी बार बच्चे के जन्म पर मुख्यमंत्री मातृत्व पोषण योजना के तहत 5 लाख से अधिक लाभार्थियों को लगभग 170 करोड़ रुपये का लाभ दिए जाने की जानकारी भी प्रदान की गई। प्रदर्शनी में आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रदान की जा रही पोषाहार, शाला पूर्व शिक्षा,स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा के अतिरिक्त अन्य जानकारियां भी प्रदान की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश