Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 16 दिसंबर (हि.स.)। राज्य सरकार के 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में और आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर को लेकर आमजन में उत्साह कम नजर आया। इसके चलते शिविर को लेकर लगाए गए काउंटर खाली नजर आए।
जेडीसी आनंदी ने बताया कि 24 दिसम्बर तक जेडीए परिसर स्थित नागरिक सेवा केंद्र में शिविर आयोजित किए जा रहे है। शिविर में जोन—4 में 6 पट्टे, 5 नाम हस्तांतरण , जोन 5 में 6 पट्टे, 1 नाम हस्तांतरण, 1 उपविभाजन एवं पुर्नगठन, जोन—6 में 3 पट्टे, 1 नाम हस्तांतरण, 1 उपविभाजन एवं पुर्नगठन और जोन—7 में 14 पट्टे, 7 नाम हस्तांतरण, 1 उपविभाजन एवं पुर्नगठन किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश