Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

लखनऊ, 16 दिसम्बर (हि.स.)। लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार को सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। लखनऊ–हरदोई रोड पर रियाज ढाबे के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
थाना प्रभारी रहीमाबाद अरुण कुमार त्रिगुनायक ने बताया कि सूचना मिलने पर थाना रहीमाबाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। प्रारम्भिक जानकारी में सामने आया कि एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए सीएचसी मलिहाबाद ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान प्रिंस यादव पुत्र राजकुमार यादव, निवासी कस्बा माल, जनपद लखनऊ के रूप में हुई है। वहीं, हादसे में अरुण पुत्र दर्शन, निवासी कोनेश्वर फायर सर्विस, लखनऊ भी घायल हुआ है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार, क्षेत्र में कानून व्यवस्था सामान्य बनी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Harsh Gautam