Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

ऊना, 16 दिसंबर (हि.स.)।
शंभू बॉर्डर पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में बालीवाल गांव के जवान हरविंद्र सिंह उम्र करीब 35 साल की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ, जब वे अपनी निजी गाड़ी से घर लौट रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उनके परिवार के एक सदस्य ने बातचीत में बताया कि बुधवार को शव का पोस्टमॉर्टम पीजीआई चंडीगढ़ में होगा, जिसके बाद उनके पैतृक गांव बालीवाल में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा।
बताया जा रहा है कि जवान हरविंद्र सिंह की आगामी मार्च माह में सेवानिवृत्ति होनी थी। कुछ दिन पहले उनके पिता भी एक हादसे में घायल हो गए थे, जिनकी देखभाल के लिए ही वे घर आ रहे थे। लेकिन रास्ते में हुए हादसे ने उनकी जान ले ली। हरविंद्र सिंह भारतीय सेना की 63 इंजीनियरिंग यूनिट में मेरठ में ड्यूटी पर तैनात थे।
हादसे की खबर मिलते ही बालीवाल गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल