Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


संभल , 16 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद संभल जनपद से सामने आई एक भावनात्मक वीडियो ने प्रशासनिक अमले की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। कोतवाली चंदौसी क्षेत्र के कस्बा इलाके में स्थित गणेश कॉलोनी के पीछे, सीता आश्रम रोड पर गुलडेरा रोड स्थित सरकारी ट्यूबेल के पास दो मासूम बच्चियों ने जिलाधिकारी को संबोधित करते हुए यह गुहार लगाई है;
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो बच्चियां अपने मकान की छत के ऊपर से गुजर रही 11000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन को हाथों से पकड़कर दिखा रही हैं। कह रही हैं कि ये वही तार हैं, जो पिछले 15 सालों से बंद बताए जा रहे हैं, लेकिन आज भी मौत बनकर घर के ऊपर झूल रहे हैं। बच्चियों की आंखों में डर है, आवाज़ में बेबसी और शब्दों में उम्मीद!
“हेलो डीएम संभल सर… प्लीज हमारा यह तार हटवा दीजिए। इसकी वजह से हम अपना घर ऊपर नहीं बना पा रहे हैं। बहुत परेशानी होती है। यह वीडियो किसी बड़े मंच से नहीं, बल्कि एक आम घर की छत से निकली एक अपील है। बच्चियों ने सीधे डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया से गुहार लगाई है कि उनके घर के ऊपर से गुजर रहे इस खतरे को हटवाया जाए। सवाल यह नहीं कि लाइन चालू है या बंद है सवाल यह है कि अगर कभी करंट आ गया तो जिम्मेदार कौन होगा?
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है; लोग प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं क्या किसी हादसे का इंतजार किया जा रहा है? क्या बच्चों की सुरक्षा से बड़ा कोई मुद्दा नहीं?
वहीं मासूम बच्चियों विदुषी राणा और महिमा राणा के परिजनों ने बताया कि उनके घर के ऊपर से 15 साल से 11000 की लाइन गुजर रही है, जिस वजह से उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ती है। उनकी बेटियों ने डीएम संभल से वीडियो जारी कर बिजली के तार कटवाने की गुहार लगाई है । हालांकि आज सुबह बिजली विभाग के लोग उनके घर पर पहुंचे और तार कटवाने का भरोसा दिलाया ।
हिन्दुस्थान समाचार / Nitin Sagar