Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मीरजापुर, 16 दिसम्बर (हि.स.)। मड़िहान थाना क्षेत्र के गहिरा गांव में खलिहान में रखी धान की फसल को आग के हवाले करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। घटना के बाद दर्ज मुकदमे में नामजद दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मुख्य आरोपित मौके से फरार हो गए।
गौरतलब है कि, शनिवार की रात दबंगों ने गहिरा गांव निवासी किसान रामजी कुशवाहा के खलिहान में रखी धान की फसल में आग लगा दी थी। देखते ही देखते किसान के महीनों की मेहनत जलकर राख हो गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
मंगलवार की दोपहर जब किसान परिवार बचा हुआ धान उठवाने के लिए ट्रैक्टर लेकर पहुंचा, तो आरोप है कि मनबढ़ों ने ट्रैक्टर के टायर की हवा निकाल दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो मुख्य आरोपित प्रदीप और दीपक भाग निकले, जबकि मौके से सीता और गीता नामक दो महिलाओं को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया गया।
महिलाओं की गिरफ्तारी से पीड़ित किसान परिवार को कुछ राहत मिली है, वहीं फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पीड़ित किसान के पुत्र शुभम मौर्या ने बताया कि रंजिश के चलते जानबूझकर खलिहान में आग लगाई गई थी, ताकि परिवार को आर्थिक रूप से तोड़ा जा सके।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष बालमुकुंद मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं से पूछताछ की जा रही है और फरार आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले में सख्त कार्रवाई कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा