Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 16 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू संभाग के उधमपुर में मंगलवार को एक विशेष अभियान समूह (एसओजी) के जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पुष्प अर्पित किए गए। जवान जिले के मजालता क्षेत्र के सोअन मारथा गांव में आतंकवादियों से लड़ते हुए सोमवार को बलिदान हो गए थे।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल इलाके में आतंकवादियों की तलाश जारी रखे हुए हैं और अभियान अभी भी चल रहा है। पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने उधमपुर के जिला पुलिस लाइंस में आयोजित इस समारोह का नेतृत्व किया जिसमें भारतीय रिजर्व पुलिस (आईआरपी) की 22वीं बटालियन के कांस्टेबल अमजद अली खान को श्रद्धांजलि दी गई। डीजीपी नलिन प्रभात, आईजीपी (जम्मू जोन) भीम सेन तूती, उपायुक्त सलोनी राय, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, सीआरपीएफ कर्मियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शहीद को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। अधिकारियों ने बताया कि शहीद जवान को अंतिम विदाई देते हुए बंदूक की सलामी दी गई जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उनके गृह नगर पुंछ जिले के मेंढर सीमावर्ती क्षेत्र भेज दिया गया।
खान उधमपुर जिले के सोआन इलाके में चल रही मुठभेड़ में बलिदान हुए थे। यह मुठभेड़ अभी भी जारी है। पुष्पमाला अर्पित करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए तूती ने बताया कि सूचना के आधार पर सोमवार शाम को उधमपुर जिले के सोआन गांव में एक अभियान शुरू किया गया था।
जानकारी सही निकली और मुठभेड़ हुई। हमारी स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप की एक छोटी सी टुकड़ी थी। गोलीबारी के दौरान हमारे जवान अमजद अली खान घायल हो गए। हमने उन्हें निकालने की कोशिश की, लेकिन अत्यधिक रक्तस्राव के कारण हमने उन्हें खो दिया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन अभी जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह