विजय दिवस पर शहीदों को नमन, वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि
हल्द्वानी, 16 दिसंबर (हि.स.)। देश की सैन्य गौरवगाथा का प्रतीक विजय दिवस हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 16 दिसंबर को पूरे श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। वर्ष 1971में इसी दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर ऐतिहासिक विजय प्राप्त कर न केवल देश की सीमाओं
विजय दिवस पर शहीदों को नमन, वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि


हल्द्वानी, 16 दिसंबर (हि.स.)। देश की सैन्य गौरवगाथा का प्रतीक विजय दिवस हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 16 दिसंबर को पूरे श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। वर्ष 1971में इसी दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर ऐतिहासिक विजय प्राप्त कर न केवल देश की सीमाओं की रक्षा की, बल्कि विश्व मानचित्र पर एक नया राष्ट्र बांग्लादेश अस्तित्व में आया।

विजय दिवस के अवसर पर हल्द्वानी के नैनीताल रोड स्थित युद्ध स्मारक (शहीद पार्क) में 1971 के भारत – पाक युद्ध में शहीद हुए वीर अधिकारियों एवं जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में शहीदों के अदम्य साहस, त्याग और बलिदान को नमन करते हुए उनके परिजनों एवं वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, महापौर गजराज सिंह बिष्ट, जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. सहित प्रशासन, पुलिस, सेना एवं सैनिक कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।विजय दिवस समारोह में डॉ. मंजूनाथ टी.सी., वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने युद्ध स्मारक पर पहुंचकर पुष्पचक्र अर्पित किया और शहीदों को सलामी देकर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि विजय दिवस भारतीय सेना के साहस, अटूट संकल्प और पराक्रम की पराकाष्ठा का प्रतीक है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता