टीएमसी के 15जनवरी के चुनाव हेतू प्रशासन तैयार
मुंबई ,16 दिसंबर (हि. स.) । ठाणे मनपा के आम चुनाव 2025-26 15 जनवरी, 2026 को होंगे। ठाणे महानगर पालिका प्रशासन इस मतदान प्रक्रिया को आसानी से और शांति से कराने के लिए तैयार है। जबकि आचार संहिता लागू होते ही, टीएमसी आयुक्त सौरभ राव के आदे
टीएमसी के 15जनवरी के चुनाव हेतू प्रशासन तैयार


मुंबई ,16 दिसंबर (हि. स.) । ठाणे मनपा के आम चुनाव 2025-26 15 जनवरी, 2026 को होंगे। ठाणे महानगर पालिका प्रशासन इस मतदान प्रक्रिया को आसानी से और शांति से कराने के लिए तैयार है। जबकि आचार संहिता लागू होते ही, टीएमसी आयुक्त सौरभ राव के आदेश पर अतिरिक्त आयुक्त प्रशांत रोडे ने मनपा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया।

मनपा चुनाव विधायक भाग के उपायुक्त उमेश बिरारी, जी.जी. गोडेपुरे, मनीष जोशी, मधुकर बोडके, मिताली संचेती, सचिन सांगले, दीपक जिंजड़, अनघा कदम, चीफ अकाउंट्स एंड फाइनेंस ऑफिसर दिलीप सूर्यवंशी, सिटी इंजीनियर प्रशांत सोंगरा और सभी सबअर्बन इंजीनियर्स के अलग-अलग डिपार्टमेंट्स के हेड मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि ठाणे महानगरपालिका आम चुनाव के लिए कुल 33 वार्ड हैं और कुल वोटरों की संख्या 16 लाख 49 हज़ार 867 है। इसमें से पुरुष वोटरों की संख्या 8 लाख 63 हज़ार 878, महिला वोटरों की संख्या 7 लाख 85 हज़ार 830 और अन्य वोटरों की संख्या 159 है। चुनाव विभाग के डिप्टी कमिश्नर उमेश बिरारी ने बताया कि 33 वार्डों में कुल 1942 पोलिंग स्टेशन तय किए गए हैं। असल चुनाव के दिन सभी पोलिंग स्टेशनों पर कुल 9710 कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे। इसमें पोलिंग स्टेशन प्रेसिडेंट, पोलिंग ऑफिसर 1, पोलिंग ऑफिसर 2, पोलिंग ऑफिसर 3, कांस्टेबल और पुलिस कर्मचारी शामिल होंगे। ठाणे शहर में 1942 पोलिंग स्टेशनों के लिए 9 हज़ार 710 कर्मचारियों की ज़रूरत है और इसके अलावा 20 प्रतिशत रिज़र्व कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे।

इस मीटिंग में आम चुनाव की तैयारी के हर स्टेज का रिव्यू किया गया। पोलिंग स्टेशन कन्फर्मेशन और तैयारी, रिटर्निंग ऑफिसर ऑफिस कन्फर्मेशन और तैयारी, गाड़ी की उपलब्धता और मॉनिटरिंग, सीसीटीवी और वेबकास्टिंग की सुविधा, बिजली का सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन सिस्टम, पोलिंग स्टेशनों की प्लानिंग, स्टाफ और सिक्योरिटी सिस्टम, साथ ही वोटर अवेयरनेस एक्टिविटीज़ पर डिटेल में चर्चा की गई। संबंधित डिपार्टमेंट को इलेक्शन डिसीजन ऑफिसर के ऑफिस, पोलिंग स्टेशन, काउंटिंग सेंटर, स्ट्रांग रूम, वोटिंग मटीरियल बांटने और लेने वाले सेंटर वगैरह में सीसीटीवी सिक्वल की सुविधा देने के साथ-साथ बहुत ज़्यादा सेंसिटिव पोलिंग स्टेशन और बहुत ज़्यादा संवेदनशील इलाकों में चुनाव निर्णायक अधिकारी के ऑफिस में ज़रूरत के हिसाब से वेब कास्टिंग की सुविधा देने का निर्देश दिया गया।

साथ ही, पोलिंग स्टेशन पर वोट देने आने वाले लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए ग्राउंड फ्लोर पर पोलिंग स्टेशन तैयार किया जा रहा है। साथ ही, पोलिंग स्टेशन पर आने वाले दिव्यांग लोगों के लिए व्हीलचेयर की सुविधा देने के निर्देश भी इस मीटिंग में दिए गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा