Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कठुआ, 16 दिसंबर (हि.स.)। डीसी कठुआ राजेश शर्मा ने मंगलवार को जिला पूंजीगत व्यय योजना 2025-26 के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की।
निदेशक ने कार्यों की भौतिक और वित्तीय दोनों प्रगति की समीक्षा की और कार्यान्वयन एजेंसियों को निर्देश दिया कि वे डीडीसी, बीडीसी और पीआरआई अनुदान के अंतर्गत चल रहे और नव स्वीकृत कार्यों के लिए निर्धारित समयसीमा का पालन करने हेतु जनशक्ति और मशीनरी जुटाएं। उन्होंने एमपीएलएडी और निर्वाचन क्षेत्र विकास निधि के अंतर्गत चल रहे कार्यों के समय पर निष्पादन की आवश्यकता पर भी बल दिया। गुणवत्तापूर्ण परिसंपत्ति निर्माण पर जोर देते हुए डीसी ने चेतावनी दी कि समय-सीमा का पालन करना अनिवार्य है क्योंकि 31 दिसंबर 2025 के बाद निष्पादित न किए गए कार्यों के लिए निधि में 30 प्रतिशत की कटौती का प्रावधान है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे देरी और लागत में वृद्धि से बचने के लिए कड़ी निगरानी सुनिश्चित करें।
डीसी ने पूर्ण किए गए कार्यों की बिलिंग प्रक्रिया में तेजी लाने का भी आह्वान किया ताकि वित्तीय प्रगति सही ढंग से प्रदर्शित हो सके और निधि का उपयोग सुचारू रूप से हो सके। जवाबदेही पर जोर देते हुए डीसी ने सभी विभागों से समन्वय बनाए रखने और जिला पूंजीगत व्यय योजना के अंतर्गत सभी कार्यों में पारदर्शिता, गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त कठुआ सुरिंदर मोहन शर्मा, मुख्य योजना अधिकारी रंजीत ठाकुर और इंजीनियरिंग, ग्रामीण विकास और स्वास्थ्य विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ संबंधित विभागों के फील्ड अधिकारी भी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया