Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कठुआ, 16 दिसंबर (हि.स.)। मढ़हीन स्थित गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज के मतदाता साक्षरता क्लब ने राष्ट्र निर्माण में भारतीय संविधान का महत्व विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य छात्रों में संवैधानिक मूल्यों और लोकतांत्रिक सिद्धांतों के प्रति जागरूकता पैदा करना था।
संगोष्ठी में न्याय समानता, स्वतंत्रता और विविधता में एकता सुनिश्चित करने में भारतीय संविधान की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला गया, साथ ही राष्ट्र को सशक्त बनाने में मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों के महत्व पर भी बल दिया गया। वक्ताओं ने संवैधानिक नैतिकता पर विस्तार से चर्चा की और छात्रों को जिम्मेदार और जागरूक नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित किया। छात्रों ने संगोष्ठी में उत्साहपूर्वक भाग लिया और संविधान में निहित आदर्शों के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए। जिसमें प्रथम पुरस्कार रितिका, द्वितीय पुरस्कार नितिका और तृतीय पुरस्कार मनत को दिया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज की प्रधानाचार्या प्रो. (डॉ.) अनुपमा गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था। अपने संबोधन में उन्होंने छात्रों को ऐसे कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया ताकि वे अपने कौशल और समग्र दक्षता में वृद्धि कर सकें। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. बलबिंदर सिंह, डॉ. शालू रानी और प्रोफेसर मनु सैनी ने किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया