Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रोहतक, 16 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा आढ़तियों को बिचौलिया कहकर उनकी भूमिका खत्म करने की बात पर व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ भारी नराजगी है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश का व्यापारी रीड की हड्डी है जबकि सरकार आढ़ती व किसानों में आपसी भाईचारा खराब करने पर लगी हुई है।
मंगलवार को यहां जारी बयान में उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने किसानों की न तो धान और न ही बाजरे की फसल का एक भी दाना एमएसपी पर खरीदा है, जिसके चलते औने पौने दामों पर किसान अपनी फसल बेचने पर मजबूर हुए है। इतना ही नहीं नमी के नाम पर धान में 500 रुपए से लेकर 700 रुपए क्विंटल तक किसानों के पैसे काटे गए और बाजरे में 900 रुपए से लेकर 1200 रुपए प्रति क्विंटल तक किसानों को पैसे कम दिए गए हैं।
बजरंग गर्ग ने कहा कि धान खरीद में लगभग 275 करोड रुपए आढ़तियों का अभी तक कमीशन सरकार द्वारा नहीं दिया गया है। सरकार सरकारी अनाज मंडियां बंद करके देश व प्रदेश में प्राइवेट मंडी खुलवाना चाहती है ताकि प्राइवेट मंडियों के माध्यम से किसानों को लूटा जा सके। उन्होंने कहा कि अगर सरकार की नियत ठीक है तो सरकार एमएसपी का गारंटी कानून क्यों नहीं बनाती। सरकार सिर्फ कहती है कि हर फसल एमएसपी पर खरीदी जाएगी, मगर सरकार द्वारा कोई भी फसल एमएसपी पर खरीद नहीं की जाती। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में धान व बाजरे की फसल खरीद में करोडो रूपये का घोटाला हुआ है, लेकिन सरकार जांच कराने को तैयार नहीं है। उन्होंने धान व बाजरे की खरीद में हुए घोटाले की हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाने की मांग की।
------------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल