Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोलकाता, 16 दिसंबर (हि.स.)। वंदे मातरम के डेढ़ सौ साल पूरे होने के उपलक्ष में संस्कार भारती पश्चिम बंगाल के मार्गदर्शन में राज्यभर में वंदेमातरम् गौरव गान कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इसी कड़ी में सोमवार को उत्तर 24 परगना जिले में एक ऐतिहासिक सांस्कृतिक आयोजन किया गया, जिसने लोगों के बीच देशभक्ति की नई ऊर्जा भर दी।
दोपहर तीन बजे गोबरडांगा के ऐतिहासिक जमींदार घर के प्रांगण में संस्कार भारती उत्तर 24 परगना जिला इकाई की ओर से सरध शत कंठों में वंदेमातरम् का सामूहिक गायन प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 150 कलाकारों ने बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित अखंड वंदेमातरम् गीत का भावपूर्ण और गरिमामय गायन किया।
आयोजन में जिले की 17 विभिन्न सांस्कृतिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में वंदेमातरम् के माध्यम से मातृभूमि के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त की। यह कार्यक्रम वंदेमातरम् गीत रचना की सरधशताब्दी (150 वर्ष) को सम्मान देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
संस्कार भारती पश्चिम बंगाल परिवार ने स्पष्ट किया है कि यह पहल केवल एक जिले तक सीमित नहीं रहेगी। आने वाले दिनों में राज्य के प्रत्येक जिले में सार्वजनिक स्थलों पर सरध शत कंठों में वंदेमातरम् गौरव गान प्रस्तुत करने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, ताकि नई पीढ़ी को देशभक्ति और सांस्कृतिक चेतना से जोड़ा जा सके।
गोबरडांगा का यह आयोजन राज्यव्यापी अभियान की मजबूत शुरुआत माना जा रहा है, जिसने सांस्कृतिक मंच के माध्यम से राष्ट्रप्रेम की भावना को एक बार फिर मुखर कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर