Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रामबन, 16 दिसंबर (हि.स.)। पारदर्शिता और नागरिक समाज संगठनों के साथ प्रभावी समन्वय सुनिश्चित करने के निरंतर प्रयासों के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी रामबन ने रामबन जिले में कार्यरत गैर सरकारी संगठनों एनजीओ के साथ एक विस्तृत बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जिले में कार्यरत 16 एनजीओ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
अतिरिक्त उपायुक्त एडीसी रामबन जिला सामाजिक कल्याण अधिकारी रामबन और डीएसपी मुख्यालय रामबन भी उपस्थित थे जो जिला प्रशासन और पुलिस के समन्वित दृष्टिकोण को रेखांकित करते हैं। बैठक के दौरान एसएसपी रामबन ने सामाजिक कल्याण और सामुदायिक सहायता में एनजीओ द्वारा निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया साथ ही पारदर्शिता और विधिवत कार्यप्रणाली की आवश्यकता पर भी बल दिया।
उन्होंने दोहराया कि रामबन पुलिस जिले में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने और शत्रुतापूर्ण या राष्ट्रविरोधी तत्वों द्वारा एनजीओ के किसी भी दुरुपयोग को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि रामबन पुलिस का प्रयास वास्तविक सामाजिक कार्यों को सुगम बनाना है साथ ही सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निगरानी को मजबूत करना भी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA