साइकिल सवार को बचाने में बाइक अनियंत्रित होकर गिरी, 1 की मौत
फतेहपुर, 16 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बिन्दकी थाना क्षेत्र में मंगलवार को साईकिल सवार को बचाने में मोटरसाइकिल सवार गिर गए। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीनों युवक घायल हो गये। इनमें एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। बिंद
प्रतीकात्मक फोटो।


फतेहपुर, 16 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बिन्दकी थाना क्षेत्र में मंगलवार को साईकिल सवार को बचाने में मोटरसाइकिल सवार गिर गए। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीनों युवक घायल हो गये। इनमें एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ललौली रोड स्थित जय गुरुदेव मंदिर के पास आज अचानक सामने से आए साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में मोटरसाइकिल सवार तीन युवक नितिन सैनी (20) पुत्र मुकेश सैनी, अर्पित सैनी (23) पुत्र संकठा प्रसाद तथा एकलव्य गुप्ता (19) पुत्र राजेश गुप्ता निवासीगण मोहल्ला जहानपुर, कोतवाली बिंदकी घायल हो गये। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने नितिन सैनी को मृत घोषित कर दिया।

कोतवाली प्रभारी हेमंत कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार