Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अजमेर, 16 दिसंबर(हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक निदेशक (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग)प्रतियोगी परीक्षा-2024 के अंतर्गत साक्षात्कार के लिए अस्थाई रूप से सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है।
आयोग सचिव ने बताया कि उक्त पदों के लिए लिखित परीक्षा 9 जुलाई 2025 को आयोजित की गई थी। परीक्षा के दोनों प्रश्न पत्रों की परीक्षा में उपस्थित 43 अभ्यर्थियों को उनकी पात्रता की शर्त पर साक्षात्कार के लिए पूर्णतः अस्थायी रूप से सफल घोषित किया गया है।
साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट से विस्तृत आवेदन पत्र डाउनलोड करके, उसे दो प्रतियों में भरकर, सभी आवश्यक प्रमाण-पत्रों की फोटोकॉपी के साथ 31 दिसंबर 2025 तक आवश्यक रूप से आयोग कार्यालय में भिजवाना होगा।
अभ्यर्थियों की पात्रता जांच विज्ञापन की शर्तों के अनुसार किए जाने पर पात्र पाए गए अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार की तिथि के संबंध में यथासमय सूचित कर दिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष