Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


मुंबई,16 दिसंबर ( हि.स.) । ठाणे शहर के विधायक संजय केलकर का 81वीं जन संवाद कार्यक्रम आज जोश से भरा हुआ था। जबकि इस बार, ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन, राज्य सरकार, रेवेन्यू डिपार्टमेंट वगैरह से जुड़े मामलों के साथ-साथ पानी की कमी, बिल्डरों की धोखाधड़ी, सफाई कर्मचारियों के विरासत के अधिकार जैसी कई समस्याओं के बारे में शिकायतें भी मिली। चुनाव से पहले यह आखिरी पहल थी क्योंकि अब चुनाव आचार संहिता लागू हो गई थी।
ठाणे विधायक संजय केलकर का जन संवाद प्रोग्राम खोपट में बीजेपी ऑफिस में हफ्ते में दो दिन, सोमवार और शुक्रवार को होता है। इस संवाद में न सिर्फ ठाणे शहर से बल्कि मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी जैसे बाकी ज़िले से भी लोग अपनी समस्याएं लेकर आ रहे हैं। क्योंकि बीजेपी विधायक संजय केलकर तुरंत फोन पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हैं और समस्याओं का समाधान करते हैं, इसलिए इस पहल को लोगों का ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। आज विधायक केलकर ने बताया कि कि इस पहल को जनता का बहुत सपोर्ट मिला है क्योंकि यह न सिर्फ़ अधिकारियों से फ़ोन पर बात करती है बल्कि मुद्दों पर फ़ॉलो-अप भी करती है और समय-समय पर समस्याओं को हल भी करती है। 81वीं पहल में, डीआरडी डिपार्टमेंट से जुड़े मामले में पॉज़िटिव नतीजा मिला। मिस्टर केलकर ने यह भी बताया कि एक हफ़्ते पहले संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे।
कल सोमवार को हुए जनसेवक जनसंवाद पहल में, सफ़ाई कर्मचारियों के विरासत के अधिकार, पानी की कमी, डेवलपर द्वारा धोखाधड़ी, राशन बांटने वाले ऑफ़िस, ठेकेदारों द्वारा मज़दूरी में देरी, मज़दूरों के मेहनताने में देरी, छात्रों द्वारा धोखाधड़ी वगैरह जैसे मुद्दों पर नागरिकों से आवेदन मिले। इस मौके पर बीजेपी के संतोष सालुंखे, महेश कदम और युवा मोर्चा के सूरज दलवी मौजूद थे।
जनसेवक जनसंवाद प्रोग्राम नया नहीं बल्कि पुराना है। स्टेशन रोड पर बीजेपी के ऑफ़िस में लोगों की शिकायतों का समाधान किया जा रहा था। श्री केलकर ने बताया कि यही कदम आज भी जनसेवकच जनसंवाद पहल के रूप में जारी है। विधायक केलकर ने यह भी कहा कि हालांकि आचार संहिता लागू होने के कारण चुनाव के समय यह पहल संभव नहीं होगी, लेकिन चुनाव के बाद भी यह पहल नए जोश के साथ जारी रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा