Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 16 दिसंबर ( हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मंगलवार को कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए आधुनिक पढ़ाई को नैतिकता के साथ जोड़ना ज़रूरी है। उन्होंने यह बातें कर्नाटक के मांड्या जिले के मालवल्ली में आदि जगद्गुरु श्री शिवरात्रीश्वर शिवयोगी महास्वामीजी के 1066वें जयंती समारोह का उद्घाटन के अवसर पर कही।
उन्होंने कहा, विकसित भारत के लिए शिक्षा, नैतिकता, नवाचार, जिम्मेदारी, विकास, समावेश और करुणा का एकीकृत मार्ग अपनाना होगा। राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा कि 'विकसित भारत' के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कई क्षेत्रों में समाकलन आवश्यक है। उन्होंने ज़ोर दिया कि देश की प्रगति के लिए आधुनिक शिक्षा को नैतिक ज्ञान के साथ जोड़ना जरूरी है।
राष्ट्रपति ने सुत्तूर मठ जैसे संस्थानों की सराहना करते हुए कहा कि वे इस राष्ट्रीय प्रयास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। ऐसे मठ और संस्थाएं आध्यात्मिक मार्गदर्शन के साथ-साथ शिक्षा तथा सामाजिक सेवा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रद्धा द्विवेदी