Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू,, 16 दिसंबर (हि.स.)। असोसिएटेड अस्पताल जीएमसी हंडवारा में मरीजों और उनके परिजनों ने आज हीटिंग सुविधाओं की अनुपस्थिति को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अस्पताल के अंदर कठोर ठंड ने रहने की स्थिति अत्यंत कठिन बना दी है। परिजन बताते हैं कि ठंडक कमजोर और असहाय मरीजों को प्रभावित कर रही है और कई लोग लंबे समय तक या रातें बिना हीटिंग और कंबल के गुजारने को मजबूर हैं।
विभिन्न क्षेत्रों के मरीजों ने बुनियादी सुविधाओं की लापरवाही और खराब प्रबंधन की शिकायत की और अधिकारियों से तत्काल हीटिंग सुनिश्चित करने की मांग की। स्थानीय निवासी जिनमें अधिवक्ता नदीम खालिक और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. शेख जमशीद शामिल हैं ने भी इस मुद्दे पर चिंता जताई और कहा कि प्रमुख स्वास्थ्य संस्थान में हीटिंग सुविधा का अभाव अस्वीकार्य है। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों से इसे प्राथमिकता के आधार पर हल करने का आग्रह किया। वहीं असोसिएटेड अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. ऐजाज ने बताया कि नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है और अगले दो दिनों में हीटिंग समस्या का समाधान किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता