बलरामपुर : जनदर्शन में सीधे जनता से संवाद, समस्याओं के त्वरित समाधान के दिए निर्देश
बलरामपुर, 16 दिसंबर (हि.स.)। जिले में आम नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनने और उनका समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इससे पहले समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई, जिसके बाद वि
जनदर्शन की फाेटाे।


बलरामपुर, 16 दिसंबर (हि.स.)। जिले में आम नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनने और उनका समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इससे पहले समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई, जिसके बाद विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीणों और नागरिकों ने अपनी शिकायतें और मांगें प्रशासन के समक्ष रखीं।

जनदर्शन के दौरान कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने लोगों द्वारा प्रस्तुत प्रत्येक आवेदन को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने कहा कि जनदर्शन केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि जनता को वास्तविक राहत पहुंचाने का माध्यम है।

कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों को लंबित न रखा जाए और निर्धारित समय-सीमा के भीतर निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि आम नागरिकों को कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें, इसके लिए संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ काम करना आवश्यक है।

प्रशासन का उद्देश्य है कि जनदर्शन के माध्यम से जनता और शासन के बीच सीधा संवाद स्थापित हो तथा समस्याओं का समाधान जमीन स्तर पर प्रभावी ढंग से हो सके।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय