Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बलरामपुर, 16 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखंड राजपुर के ग्राम झींगों में स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में एक प्रेरक पहल देखने को मिली है। गांव निवासी देवंती गुप्ता ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत अपने घर पर सोलर पावर प्लांट स्थापित कर न सिर्फ बिजली खर्च कम किया है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दिया है।
देवंती गुप्ता बताती हैं कि पहले हर महीने आने वाला बिजली बिल घरेलू बजट पर भारी पड़ता था। बढ़ती जरूरतों के बीच खर्च संभालना मुश्किल हो रहा था। इसी दौरान उन्हें प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की जानकारी मिली, जिसमें सोलर प्लांट लगाने पर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाती है और तकनीकी सहायता भी घर पर उपलब्ध कराई जाती है।
योजना की सुविधाओं को देखते हुए उन्होंने सौर ऊर्जा को भविष्य के लिए बेहतर विकल्प मानते हुए अपने घर में सोलर प्लांट लगाने का निर्णय लिया। परिवार की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 3 किलोवाट क्षमता का हाइब्रिड सोलर पावर प्लांट स्थापित कराया गया। योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी की राशि भी सीधे उनके खाते में जमा हो चुकी है।
देवंती गुप्ता का कहना है कि सोलर प्लांट लगने के बाद बिजली बिल में उल्लेखनीय कमी आई है और अब ऊर्जा की चिंता भी कम हो गई है। वे इस योजना को आम परिवारों के लिए बेहद उपयोगी बताते हुए शासन-प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करती हैं।
ग्रामीण क्षेत्र में सौर ऊर्जा को अपनाने की यह पहल न केवल आर्थिक राहत दे रही है, बल्कि स्वच्छ और हरित भविष्य की ओर एक मजबूत कदम भी साबित हो रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय