Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अदीस अबाबा, 16 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इथियोपिया यात्रा भारत–इथियोपिया द्विपक्षीय संबंधों के लिए ऐतिहासिक साबित हुई। इस यात्रा के दौरान दोनों देशों ने आपसी रिश्तों को औपचारिक रूप से ‘रणनीतिक साझेदारी’ के स्तर तक बढ़ाने पर सहमति जताई, जिससे राजनीतिक, आर्थिक और विकास सहयोग को नई दिशा मिलेगी।
यात्रा के दौरान इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद ने प्रधानमंत्री को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया” से सम्मानित किया। यह सम्मान दोनों देशों के बीच मजबूत होते विश्वास, गहरे सहयोग और ऐतिहासिक मित्रता का प्रतीक माना जा रहा है।
द्विपक्षीय वार्ताओं के बाद कस्टम मामलों में सहयोग और पारस्परिक प्रशासनिक सहायता से जुड़े एक अहम समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इससे व्यापार को सुगम बनाने, पारदर्शिता बढ़ाने और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, इथियोपिया के विदेश मंत्रालय में डेटा सेंटर की स्थापना के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) भी किया गया, जिससे डिजिटल क्षमताओं और सूचना प्रबंधन को मजबूती मिलेगी।
भारत और इथियोपिया ने संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों के प्रशिक्षण में सहयोग के लिए एक कार्यान्वयन व्यवस्था पर भी सहमति जताई। यह कदम वैश्विक शांति प्रयासों में दोनों देशों की भूमिका को और सशक्त करेगा।
आर्थिक मोर्चे पर, जी20 कॉमन फ्रेमवर्क के तहत इथियोपिया के ऋण पुनर्गठन से संबंधित समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए, जो इथियोपिया की वित्तीय स्थिरता में सहायक होगा।
शिक्षा और क्षमता निर्माण को बढ़ावा देते हुए भारत ने आईसीसीआर छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तहत इथियोपियाई छात्रों की संख्या दोगुनी करने की घोषणा की। साथ ही, आईटीईसी कार्यक्रम के अंतर्गत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में विशेष अल्पकालिक पाठ्यक्रम इथियोपियाई छात्रों और पेशेवरों के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे।
स्वास्थ्य क्षेत्र में भी सहयोग को विस्तार देते हुए भारत ने अदीस अबाबा स्थित महात्मा गांधी अस्पताल की क्षमता बढ़ाने में सहायता देने का आश्वासन दिया है, विशेष रूप से मातृ स्वास्थ्य और नवजात शिशु देखभाल के क्षेत्रों में।
प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा भारत–इथियोपिया साझेदारी को व्यापक, बहुआयामी और भविष्य उन्मुख बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम मानी जा रही है।
--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय