हिसार : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय ने मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी, यूएसए के साथ की ऑनलाइन बैठक
दोनों संस्थानों में शोध व शिक्षण में मिलकर कार्य करने पर हुई चर्चा हिसार, 16 दिसंबर (हि.स.)। यहां का गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान को और अधिक मजबूत करने के लगातार कदम उठा रहा है।
ऑनलाइन बैठक में उपस्थित कुलपति नरसी राम बिश्नोई व अन्य।


दोनों संस्थानों में शोध व शिक्षण में मिलकर कार्य करने पर हुई चर्चा

हिसार, 16 दिसंबर (हि.स.)। यहां का गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

विश्वविद्यालय वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान को और अधिक मजबूत करने के लगातार कदम उठा

रहा है।। इस संबंध में विश्वविद्यालय ने मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी, यूएसए के साथ ऑनलाइन

बैठक की है। बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने

की। बैठक में गुजविप्रौवि के अंतरराष्ट्रीय मामलों के अधिष्ठाता प्रो. ओमप्रकाश सांगवान

ने मिशिगन विश्वविद्यालय व गुुजविप्रौवि के अधिकारियों स्वागत किया व विश्वविद्यालय

की ओर से प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मिशिगन यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर ऑफ इंटरनेशनल प्रोग्राम

डा. करीम एम. मेरिडिया उपस्थित रहे।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने मंगलवार काे कहा कि इस बैठक का उद्देश्य अपने

विद्यार्थियों व शोधार्थियों को वैश्विक स्तर पर शोध व अध्ययन के और अधिक अवसर प्रदान

करना है। कुलपति ने बताया कि बैठक में एक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी फॉर्म बनाया जाने

तथा सेंडविच डिग्री कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त एकेडमिक एक्सचेंज

प्रोग्राम्स, रिसर्च कोलेबोरेशन, इंटर्नशिप प्रोजेक्ट एंड ट्रेनिंग, केपेस्टिी बिल्डिंग

प्रोग्राम, शॉर्ट टर्म एक्सचेंज प्रोग्राम, रिसर्च ज्वाइंट प्रोपोजल जैसे विषयों पर

भी बैठक में गंभीर चर्चा की गई। विश्वविद्यालय शीघ्र ही इस संबंध में मिशिगन स्टेट

यूनिवर्सिटी, यूएसए के साथ एमओयू करेगा तथा बैठक में डिस्कस किए गए विभिन्न बिंदुओं

पर विश्वविद्यालय द्वारा विभागों के अनुसार चरणों में रिसर्च प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे।

डीन इंटरनेशनल अफेयर्स प्रो. ओमप्रकाश सांगवान ने मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी,

यूएसए के प्रतिनिधि मंडल को इस संबंध में एक विस्तृत प्रस्तुति दी, जिसमें विश्वविद्यालय

के विजन व मिशन के बारे में बताया गया। बैठक में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. विजय

कुमार, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. योगेश चाबा, कुलपति के तकनीकी सलाहाकार (प्रशासनिक)

प्रो. विनोद छोकर, तकनीकी सलाहाकार (मानव संसाधन प्रबंधन) प्रो. संदीप राणा, एसोसिएट

डीन डा. प्रियंका सिंगला व बायोटेक्नोलॉजी विभाग के एडजंक्ट प्रोफेसर (डा.) आरसी यादव

भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर