Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भुवनेश्वर, 16 दिसंबर (हि.स.)। ओडिशा विजिलेंस ने मंगलवार को केन्द्रापड़ा जिले के पट्टामुंडई ब्लॉक में कार्यरत जूनियर इंजीनियर (जेई) रत्नेश कुमार पांडेय को सरकारी धन के गबन और वित्तीय धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है।
ओडिशा विजिलेंस द्वारा जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को जेई पांडेय को वित्तीय वर्ष 2023–24 के दौरान पट्टामुंडई ब्लॉक में स्ट्रीट लाइटों के विद्युतीकरण परियोजना के तहत स्वीकृत कार्य को निष्पादित किए बिना सरकारी धन की हेराफेरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
विजिलेंस जांच में यह सामने आया है कि आरोपित ने ग्राम पंचायत विकास निधि की राशि का दुरुपयोग कर उसे अपने व्यक्तिगत बैंक खाते में स्थानांतरित किया। अब तक 9.70 लाख रुपये की राशि उसके व्यक्तिगत खातों में स्थानांतरण के साक्ष्य मिले हैं। मामले में आगे की जांच जारी है ताकि अन्य संभावित गड़बड़ियों का पता लगाया जा सके।
इस संबंध में ओडिशा विजिलेंस ने कटक विजिलेंस थाना मामला संख्या 35/2025 दर्ज किया है। आरोपित के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 2018 की धारा 13(2) सहपठित 13(1)(a) एवं 12 तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 409 और 120-बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपित जेई रत्नेश कुमार पांडेय को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कटक स्थित विशेष न्यायाधीश (विजिलेंस) की अदालत में पेश किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो