भद्रक में पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी बुधिया घायल
भुवनेश्वर, 16 दिसंबर (हि.स.)। भद्रक जिले में मंगलवार सुबह पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी कमलकांत दास उर्फ बुधिया गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना की जानकारी टाउन थाना निरीक्षक प्रभांशु मिश्र ने दी। निरीक्षक मिश्र के अनुसार, बुधिया के खिलाफ लूट
भद्रक में पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी बुधिया घायल


भुवनेश्वर, 16 दिसंबर (हि.स.)। भद्रक जिले में मंगलवार सुबह पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी कमलकांत दास उर्फ बुधिया गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना की जानकारी टाउन थाना निरीक्षक प्रभांशु मिश्र ने दी।

निरीक्षक मिश्र के अनुसार, बुधिया के खिलाफ लूट और फायरिंग की घटनाओं सहित 14 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को उसके चाराम्पा मालगोदाम इलाके में मौजूद होने की गुप्त सूचना मिली थी। जब पुलिस टीम ने उसे घेरने का प्रयास किया, तो बुधिया ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी। इस दौरान उसका एक सहयोगी बाइक से मौके से फरार हो गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो