Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भुवनेश्वर, 16 दिसंबर (हि.स.)। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जारी अभियान के तहत पुरी पुलिस ने मंगलवार को कथित ड्रग तस्कर टीकी खान से जुड़े तीन मकानों को ध्वस्त कर दिया। टीकी खान ब्राउन शुगर तस्कर सुकांति पांडा का दामाद है। इससे पहले 4 दिसंबर को इसी अभियान के तहत सुकांति पांडा से जुड़े चार मकानों को भी गिराया गया था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, ताजा कार्रवाई नीलाचक्र नगर इलाके में की गई, जहां टीकी खान के दो मकानों को जेसीबी मशीनों की मदद से ढहा दिया गया। यह कार्रवाई क्षेत्र में सक्रिय नशीले पदार्थों के कारोबारियों की संपत्तियों और उनके प्रभाव को समाप्त करने के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। यह अभियान ऑपरेशन चक्र के तहत चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत कानून प्रवर्तन एजेंसियां कथित रूप से नशीले पदार्थों की तस्करी से अर्जित धन से बनाई गई संपत्तियों को निशाना बना रही हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि संगठित ड्रग नेटवर्क पर अंकुश लगाने और निवारक संदेश देने के उद्देश्य से ऐसी कार्रवाइयां आने वाले दिनों में भी जारी रहेंगी।
इससे पहले 4 दिसंबर को पुरी पुलिस ने नीलाचक्र नगर में ब्राउन शुगर तस्कर सुकांति पांडा के मकान को ध्वस्त किया था, जो भुवनेश्वर में इसी तरह की कार्रवाइयों के बाद पुरी में पहली बुलडोजर कार्रवाई थी।
सूत्रों के मुताबिक, सुकांति पांडा को 200 ग्राम ब्राउन शुगर की बिक्री के मामले में गिरफ्तार किया गया था और वह फिलहाल जेल में बंद है।
पुलिस ने पहले कहा था कि यह कार्रवाई ऑपरेशन चक्र के तहत पुरी को ‘नारकोटिक्स मुक्त’ बनाने के उद्देश्य से की जा रही जिला-व्यापी मुहिम का हिस्सा है, जिसमें एक साथ छापेमारी, निगरानी और संपत्ति से जुड़ी कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि अवैध संरचनाओं को हटाने का निर्णय इस पुष्टि के बाद लिया गया कि संबंधित मकान सरकारी जमीन पर बने थे और आवश्यक प्रशासनिक अनुमोदन प्राप्त करने के बाद ही ध्वस्तीकरण किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो