गुरुग्राम: शादी समाराेह में पहुंचे बॉलीवुड सिंगर सलमान अली के स्टेज शो में मची भगदड़
-नूंह के गांव में शादी सामारोह में किया गया था स्टेज शो नूंह, 16 दिसंबर (हि.स.)। बॉलीवुड सिंगर सलमान अली के जिला के एक गांव में सोमवार की रात को आयोजित विवाह समारोह में स्टेज शो के दौरान भगदड़ मच गई। इस दौरान जमकर बवाल हुआ। समारोह में पहुंची महिला
नूंह के गांव में एक शादी समारोह में प्रस्तुति देते बॉलीवुड सिंगर सलमान अली व कार्यक्रम में हो रही मारपीट।


-नूंह के गांव में शादी सामारोह में किया गया था स्टेज शो

नूंह, 16 दिसंबर (हि.स.)। बॉलीवुड सिंगर सलमान अली के जिला के एक गांव में सोमवार की रात को आयोजित विवाह समारोह में स्टेज शो के दौरान भगदड़ मच गई। इस दौरान जमकर बवाल हुआ। समारोह में पहुंची महिला कलाकार ने दीवार कूदकर जान बचाई। सोमवार रात को हुए इस कार्यक्रम में सलमान अली के अलावा सिंगर भूमिका मलिक व मेवात की डांसर असमीना मेवाती भी पहुंची थी।

जानकारी के अनुसार नूंह जिला के गांव पल्ला में इलियास नामक व्यक्ति के बेटे की शादी हुई थी। शादी के बाद सोमवार को गांव में मनोरंजन का कार्यक्रम रखा गया था। इसमें इंडियन आइडल विजेता एवं बॉलीवुड सिंगर सलमान अली को बुलाया गया था। सलमान अली मेवात के ही रहने वाले हैं। उनके अलावा सिंगर भूमिका मलिक, डांसर असमीना मेवाती भी अपनी प्रस्तुति देने पहुंची थी। स्टेज शो के दौरान सलमान अली ने मेवाती गाना गया। इस पर उनके प्रशंसक तालियां बजाते हुए हुल्लड़बाजी करने लगे। इसी बीच एक युवक स्टेज पर चढ़ गया और महिला डांसरों के साथ अश्लील हरकत करने लगा। लोगों ने युवक को मौके पर ही पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की। मारपीट होती देख कुछ और लोगों ने वहां पर हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान वहां पर भगदड़ मच गई। लोग भीड़ से निकलने के लिए जूझने लगे। इसी बीच महिला कलाकार वहां से निकलने का प्रयास करने लगी। कलाकारों को सुरक्षा घेरे में लिया गया। डांसर असमीना मेवाती दीवार कूदकर शो से निकलीं। इस शो को लेकर लोगों ने कहा है कि अनुमति तो सलमान अली के कार्यक्रम को लेकर ली गई थी, लेकिन यहां पर डांस करवाए गए।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर