Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 16 दिसंबर (हि.स.)। भीषण गर्मी के दिनों में आमजन को राहत देने के उद्देश्य से नगर निगम जयपुर ने एक अभिनव पहल करते हुए शहर में नेट जीरो कूलिंग स्टेशन की शुरुआत की है। नगर निगम एवं एक एनजीओ के संयुक्त प्रयास से वीटी रोड मध्यम मार्ग पर इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत कूलिंग स्टेशन स्थापित किया गया है। मंगलवार को अतिरिक्त आयुक्त नरेन्द्र कुमार बंसल ने इसका विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर जोन उपायुक्त लक्ष्मीकांत कटारा, एसई, एक्सईएन, सीएसआई व एसआई उपस्थित रहे।
नगर निगम आयुक्त गौरव सैनी ने बताया कि आगामी गर्मियों और लगातार बढ़ते तापमान को ध्यान में रखते हुए यह कूलिंग स्टेशन विशेष रूप से शहरी गरीबों, असंगठित क्षेत्र में कार्यरत स्ट्रीट वेंडर्स, ड्राइवरों, गिग वर्कर्स, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और राहगीरों को हीटवेव से राहत एवं सुरक्षा देने के लिए तैयार किया गया है। अत्यधिक गर्मी के दौरान यह स्टेशन सुरक्षित व सुलभ आश्रय प्रदान करेगा, वहीं सर्दियों में इसे अस्थायी आश्रय स्थल के रूप में भी उपयोग में लिया जा सकेगा।
कूलिंग स्टेशन की प्रमुख विशेषताएं
मिस्ट फैन और खस के पर्दे तापमान को कम कर तुरंत ठंडक देते हैं। सोलर पैनल सिस्टम से रोशनी, पंखे और स्प्रिंकलर संचालित होते हैं, जिससे यह पूरी तरह पर्यावरण अनुकूल और टिकाऊ है। विंड टावर डिजाइन गर्म हवा को ऊपर निकालकर वेंटिलेशन बेहतर बनाता है। इसके साथ ही पीने का पानी, ओआरएस और प्राथमिक चिकित्सा किट की सुविधा भी उपलब्ध है। मजबूत पीयूएफ पैनल संरचना स्टेशन को स्थायित्व और मजबूती प्रदान करती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश