सिवनीः जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्या, 170 आवेदन हुए प्राप्त
सिवनी, 16 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को जिलास्तरीय जनसुनवाई कलेक्टर शीतला पटले की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जनसुनवाई में कुल 170 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से सुन
Seoni:  Following Collector Sheetla Patle's instructions,


सिवनी, 16 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को जिलास्तरीय जनसुनवाई कलेक्टर शीतला पटले की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जनसुनवाई में कुल 170 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रकरण का समाधान निर्धारित समय-सीमा में सुनिश्चित किया जाए, ताकि आम नागरिकों को शीघ्र राहत मिल सके।

जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज क्षेत्रों से आए आवेदकों की समस्याओं पर कलेक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित विकासखंड स्तरीय अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कर की गई कार्यवाही की जानकारी समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

जिलास्तरीय जनसुनवाई में राजस्व अभिलेख दुरुस्ती, मुआवजा राशि, राशन कार्ड, वृद्धापेंशन, स्वामित्व योजना, भूमि सीमांकन, नाली निर्माण, सड़क निर्माण, आवासीय पट्टा, अतिक्रमण हटाने, किसान सम्मान निधि, बीमा राशि सहित विभिन्न विषयों से जुड़े कुल 170 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने सभी प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार शीघ्र कार्यवाही कर निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया