अल्पसंख्यक वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए सिपाही भर्ती प्रशिक्षण कोचिंग शुरू
कटिहार, 16 दिसंबर (हि.स.)। कटिहार जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय द्वारा सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल अल्पसंख्यक वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक प्रशिक्षण कोचिंग शुरू की जा रही है। यह प्रशिक्षण बिहार राज्य हज समिति के माध्यम से संचालित
अल्पसंख्यक वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए सिपाही भर्ती प्रशिक्षण कोचिंग शुरू


कटिहार, 16 दिसंबर (हि.स.)। कटिहार जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय द्वारा सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल अल्पसंख्यक वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक प्रशिक्षण कोचिंग शुरू की जा रही है। यह प्रशिक्षण बिहार राज्य हज समिति के माध्यम से संचालित किया जायेगा।

इस प्रशिक्षण में मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी, बौद्ध और जैन समुदाय के वही अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे, जो केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल हुए हैं। प्रशिक्षण का के उद्देश्य अभ्यर्थियों को आगामी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए तैयार करना और उनकी सफलता की संभावना को मजबूत करना है।

पात्र अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने सभी आवश्यक दस्तावेज जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय कटिहार में 26 दिसंबर 2025 तक अनिवार्य रूप से समर्पित करें। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल संख्या-6287594816 या e-mail id: min.welfare.katihar@gmail.com पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह