Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

ग्राहक हित में नियमन और जवाबदेही के नियम बनाने की मांग
हिसार, 16 दिसंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की ओर से चलाए जा रहे
15 दिवसीय ग्राहक जागरण पखवाड़ा के तहत हरियाणा की ओर से इंडिगो एयरलाइंस की हजारों
उड़ानें रद्द होने से यात्रियों का आर्थिक शोषण, मानसिक तनाव व गंभीर स्थिति उत्पन्न
होने के विषय में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को ज्ञापन सौंपा गया। ग्राहक
पंचायत के उत्तरक्षेत्र के संगठन मंत्री नवीन जैन, जिलाध्यक्ष सुमित सैनी व अन्य कार्यकर्ताओं
ने मंगलवार काे यह ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में अभी हाल ही में हुई इंदौर में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में
इंडिगो उड़ानों के विषय पर पारित एक प्रस्ताव की भी प्रतिलिपि दी गई। नवीन जैन ने बताया
कि ज्ञापन में सरकार से आग्रह किया गया है कि इंडिगो की जवाबदेही के लिए जांच कमेटी
की रचना करके कारणों को प्रकाशित किया जाए। सरकार ग्राहकों के हित को केन्द्र में रखकर
एयरलाइंस की उड़ानों का नियमन और डीजीसीए की जवाबदेही के लिए नियम बनाए। ग्राहक अधिकार
और सुरक्षा हेतु शीघ्र ही कठोर कानून बनाये जिसमें ऐसी स्थिति निर्मित होने पर एयरलाइंस
और प्राधिकरण पर कानूनी कार्रवाई और यात्रियों के नागरिक अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित
की जा सके। यात्रियों को उचित मुआवजा दिया जाए।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुमित सैनी ने भी मुख्यमंत्री को हिसार के सैनियान मोहल्ले
में पानी भराव की समस्या से अवगत कराया एवं एक ज्ञापन सौंपा जिसे मुख्यमंत्री ने जल्दी
ठीक करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर हिसार ग्राहक पंचायत के कार्यकर्ता मौजूद थे।
साथ में सेवा भारती स्कूल के बच्चों ने भी मुख्यमंत्री को माला पहनाकर उनका स्वागत
किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर